महराजगंज। श्यामदेउरवा में दशहरा पर रावण दहन के दौरान किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे । सीओ सदर आभा सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पीएसी और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी । दशहरा पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे । क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों और रावण दहन स्थलों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। एहतियात के तौर पर अग्निशमन की टीमों को भी लगाया गया है। पीएसी और क्यूआरटी भी लगाई गई हैं।
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह सिंह ने बताया कि दशहरा पर्व पर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रही,कहीं भी किसी प्रकार की कोई घटना या दुर्घटना नहीं हुई त्योहार के मद्देनजर पुलिस के जवान जनता की सुरक्षा में तैनात रहे।