महराजगंज। सदर कोतवाली पुलिस ने शिकारपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय वाहन गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर चोरी की गई 14 बाइक बरामद हुई है। यह बाइक महराजगंज और आसपास के जिलों से चोरी की गई है।
सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर कोतवाल मनीष सिंह, नगर चौकी इंचार्ज महेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबिल रंजीत पांडेय, राम प्रवेश यादव, रमेश यादव, कांस्टेबिल राजीव कुमार यादव, राजेश यादव, विकास यादव, मुकेश यादव, राम आशीष यादव के साथ शिकारपुर पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस की घेरा बंदी पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम राहुल पांडेय पुत्र रविन्द्र पांडेय निवासी हरखपुर सोनबरसा टोला थाना घुघली, अभिषेक शर्मा पुत्र राजेश्वर साकिन रूधौली भावचक थाना कोतवाली व गोलू पुत्र राम अवध गौतम निवासी भिसवा थाना सदर कोतवाली बताए। कई जनपदों से दर्जनों बाइक चोरी की घटना कबूल की। उनकी निशान देही से आस पास छुपाई गई 14 बाइक बरामद की। तलाशी में राहुल के पास से सोने का चेन भी मिला। उसने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिल कर स्नैचिंग का भी काम करता था।