IMG-20250312-WA0001

नहर में नहाने गए तीन किशोर डूबे, एक की मौत

महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र की परसौना गांव निवासी तीन किशोर बालीराम 18, आकाश 15, रणजीत 14 रविवार को सरयू नहर परियोजना के तहत खुदी गई नहर में नहाने गए। नहाते समय तीनों बच्चे नहर में डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकाल लिया गया। बलिराम की हालत नाजुक देख उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।