IMG-20250312-WA0001

परतावल: दो बाइक की टक्कर से तीन लोग घायल

महराजगंज। परतावल गोरखपुर रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में लाया गया।
मामला सोमवार सुबह का है। गोरखपुर के गुलहरिया थाना क्षेत्र हरपुर जंगल डुमरी नम्बर 02 निवासी बभूति निषाद पुत्र रामप्रभव व गौरव पुत्र अयोध्या परतावल विकास खण्ड के बलुआ में पेन्ट का काम करने आ रहे थे। दूसरे बाइक सवार श्यामदेउरवां थाने के कॉन्स्टेबल भगवान सिंह भगेल थे जो परतावल की तरफ से आ रहे थे।