
महराजगंज। जिले की थाना श्यामदेउरवां पुलिस टीम द्वारा 01 गोवंशीय पशु की बरामदगी करते हुए 03 को गिरफ्तार किया गया है। तीनों गिरफ्तार अभियुक्त भिटौली थाना क्षेत्र के जद्दूपिपरा के रहने वाले हैं। जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की गई।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर में शुक्रवार की रात में रोड़ पर घूम रहे गाय के बछडा को रस्सी व कपडे से मुह को बाध कर मारते पिटते हुए वध करने के नियत से हरपुर तिवारी चौराहे से ग्राम जद्दूपिपरा जाने वाली नहर के रास्ते लेकर जाते समय पकडा गया तथा थाना श्यामदेउरवा में गाय का बछडा व अरोपित तीनों युवक भिटौली थाना क्षेत्र के जद्दुपिपरा निवासी फहीम पुत्र जयालुद्दीन, शोएब अख्तर पुत्र सुभानउल्लाह, इसराफिल पुत्र अलीबास सहित विधिक कार्यावाही हेतु सुपर्द किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना श्यामदेउरवा पर अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 68/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।