20241113_062049

UP Board परीक्षा पास कराने के नाम पर जालसाजों का यह तरीका , लगा सकते हैं आपको भी चूना 

सौरभ पाण्डेय
———————————————-
महराजगंज। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक रेकॉर्डिंग यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में सम्मिलित छात्रा के पिता के फोन पर बायो में अंक बढ़वाने का फोन आया तो वह अवाक रह गए। यूपी बोर्ड इलाहाबाद से नंबर बढ़ाने के बदले में पैसा जमा कराने के मानसिकता से अभिवाहक़ से बात की गई ।
इंटरमीडिएट परीक्षा खत्म होने के साथ ही अब परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू भी हो गया है। कॉपी में नंबर बढ़ाने को लेकर जालसाज अब धोखेबाजी के लिए सक्रिय हो चुके हैं। जालसाज परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों को फोन कर रहे हैं और नंबर बढ़ाने के लिए लालच दे रहे हैं। अगर आप या आपके घर में कोई इंटरमीडिएट परीक्षार्थी है तो सावधान हो जाइये। हो सकता है कि अगला फोन आपके पास ही आ जाए। फोन करने वाला जालसाज आपको फेल हो जाने का भय दिखाकर डरा सकता है ताकि वह इस आड़ में आपसे मोटी रकम वसूल सके। श्यामदेउरवा के एक निजी विद्यालय के संचालक/अभिवाहक ने बताया कि उनके पास एक फोन कॉल आया था। फोन करने वाले ने उनके लड़की के नाम, पिता का नाम,माता का नाम बताया फिर अगर अच्छा अंक पाना है तो हैरानी की बात यह है कि कि फोन करने वाले जालसाज ने नाम बिल्कुल ठीक-ठीक बताया। फिर पीड़ित ने आये हुए नम्बर को ट्रू कॉलर ऍप्स से जांचा तो अल्लाहाबाद बोर्ड के नाम से दिखा रहा था,हालांकि जालसाज जो सेट कर दे वही दिखायेगा। उस फोन कॉल के बाद जब विद्यालय संचालक ने कॉल पर ही कहा कि किसी विषय में फेल होने का सवाल ही नहीं है। उसने सही-सही उत्तर लिखे हैं। उन्‍होंने कहा कि अब वे फोन करने वाले के विरुद्ध थाने में शिकायत करने जा रहे हैं।
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल ने बताया कि अभिवाहक के मोबाइल नम्बर पर कॉल आने वाले नम्बर हमे प्राप्त हुआ है, सर्विलांस के माध्यम से इसकी जांच की जा रही है, जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।