IMG-20250312-WA0001

आनंदनगर कस्बे में खड़ा ट्रक ले उड़े चोर

महराजगंज : फरेन्दा कोतवाली क्षेत्र के आनंदनगर कस्बे में खड़ा 12 चक्का ट्रक चोरी हो गया। घटना शुक्रवार रात की है। ट्रक ड्राइवर शुक्रवार की रात सेंट्रल बैंक के पास ट्रक खड़ी करके घर चला गया, शनिवार सुबह ट्रक अपनी जगह से गयाब मिला। ट्रक चोरी होने की शिकायत ट्रक मालिक महफर्जुरहमान उर्फ कल्लू ने फरेन्दा कोतवाली में दर्ज कराई है। एसएचओ श्यामसुंदर सुन्दर तिवारी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।