महराजगंज। गोरखपुर में निचलौल के सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा व उनके साथ रामू वर्मा से 30 लाख रुपये (सोना व कैश) लूटने के मामले में गोरखपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपित को गिरफ्तार किया है। निचलौल निवासी दुर्गेश अग्रहरी व इटहियां निवासी शैलेश यादव समेत निचलौल निवासी एक अन्य आरोपित को पकड़ा है। लेकिन सिर्फ दो लोगों को आरोपित बनाया गया है।। इन्होंने व्यपारियो के बारे में मुखबिरी की थी।
घटना को अंजाम देने वालों का नाम व पता-
1. धर्मेन्द्र यादव (उ0नि0) थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती, मूल निवासी ग्राम जगरनाथपुर थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर (गैंग सरगना)
2. महेन्द्र यादव (आरक्षी) थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती, मूल निवासी ग्राम रैकवार डीह थाना सराय लखनसी जनपद मऊ।
3. संतोष यादव (आरक्षी) थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती, मूल निवासी अलवरपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर।
4. देवेन्द्र यादव (चालक) पुत्र राम प्रताप यादव निवासी करही थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।
5. शैलेश यादव (सूचनाकर्ता / पार्टनर) पुत्र स्व0 राम अवध यादव निवासी इटहिया थाना ठुठुवारी जनपद महराजगंज।
6. दुर्गेश अग्रहरी (सूचनाकर्ता / पार्टनर) पुत्र गणेश अग्रहरी निवासी मारवाडी टोला निचलौल थाना निचलौल जनपद महारागंज
बरामदगी
1- 19 लाख रूपये नगद ।
2- 345.5 gm सोना / जेवरात (अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रूपये)
3- 4 kg 77 gm चाँदी (अनुमानित कीमत लगभग 04 लाख रूपये)
4- घटना में प्रयुक्त वाहन (बोलेरो- UP – 51 W – 1873)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक कैण्ट/ शाहपुर, थानाध्यक्ष राजघाट /पीपीगंज,क्राईम ब्रान्च व पुलिस बल ।
पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया एवं पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा पुरस्कृत किए जाने हेतु अनुशंसा की जायेगी ।