
महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना थाना क्षेत्र के अमवा के उर्दहनी में रविवार रात टेंट हाउस में सेंध लगाकर चोरों ने लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। सुबह दुकान खुलने के बाद टेंट मालिक के होश उड़ गए। भुक्तभोगी ने थाने में घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
भिटौली थाना क्षेत्र के सोहसा बासपार निवासी गिरिजेश्वर पटेल का श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के अमवा चौराहे के पास टेंट और लाइट की दुकान है। उसी दुकान से डीजे साउंड का भी कारोबार करते हैं। रविवार की शाम दुकान बंद कर वह घर चले गए। सोमवार की सुबह वह दुकान पर पहुंचे और शटर का ताला खोलकर उठाया तो देखा कि अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो पीछे की दीवार से नकब लगाकर चोर चोरी सामान उड़ा ले गए। चोर डीजे साउंड की मशीन, मिक्सर और कुर्सियां आदि लगभग एक लाख रुपये का सामान पार कर दिया।
