परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर चौराहे पर दीवाल में सेंध काट कर डीजे की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। घटना शनिवार रात की है श्यामदेउरवा लक्ष्मीपुर जरलहिया गांव निवासी अर्जुन की हरपुर चौराहे पर डीजे आदि की दुकान है शनिवार रात 9:30 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात में अज्ञात चोरों ने दीवाल में सेंध काट एमटी मशीन, लैपटॉप, स्चेन्जर,लाइट समेत दो लाख का सामान चुरा लिया रविवार की सुबह जब अर्जुन दुकान पर पहुंचे तो दुकान की हालत देख दंग रह गए इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुचीं पुलिस जांच में जुट गई है थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी।दुकानदार द्वारा तहरीर दी गई है जिसमें दुकानदार द्वारा एक युवक और अज्ञात पर चोरी का संदेश जताया गया है जांच की जा रही है।