सौरभ पाण्डेय
महराजगंज। श्यामदेउरवा क्षेत्र के गोधवल निवासी प्रेमनारायण सिंह ने नाइजीरिया में विश्व मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड मेडल जीतने की खबर मिलते ही परिवार, मित्र व इलाके में लोग झूम उठे। उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश का ही नही जिले और श्यामदेउरवा क्षेत्र का भी नाम रोशन किया। जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोगों ने प्रेमनारायण को स्वर्ण पदक मिलने पर शुभकामनाएं दी हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से बीटेक करने के बाद इंजीनियर प्रेमनारायण की पहली नौकरी अनपरा में मिली थी। कुछ वर्ष तक नौकरी करने के बाद गोरखपुर के नए खाद कारखाना निर्माण के दौरान उनकी पोस्टिंग गोरखपुर हो गयी। लगभग एक वर्ष तक गोरखपुर नौकरी करने के बाद उनका नाइजीरिया में मल्टी नेशनल (अमेरिकन) कम्पनी में बतौर मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर चयन हो गया। गोरखपुर से प्रेमनारायण कुछ माह पहले नाइजीरिया चले गए। आपके अपने लोकप्रिय आज अखबार से फ़ोन से बातचीत के दौरान प्रेमनारायण ने बताया कि पढ़ाई के दौरान से ही खेल कूद और मैराथन में ज्यादा दिलचस्पी थी। नाइजीरिया में नौकरी पाने के बाद 12 फरवरी को 2022 को विश्व मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कई देश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसी प्रतियोगिता में प्रेमनारायण ने भी हिस्सा लिया था। दस किलोमीटर का मैराथन था। जहाँ से इन्होंने दौड़ में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। बधाई देने वालो में रूपेश श्रीवास्तव, शिवप्रताप यादव, रामसरन सिंह, राधेश्याम सिंह, राजू सिंह, शिवेश प्रताप सिंह समेत तमाम लोग बधाईयां दी।