पनियरा क्षेत्र के दौलतपुर नर्सरी एवं बेलासपूर नर्सरी में वन अधिकार पत्र वितरण समारोह में विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने 53 लोगों को पट्टा धारा वन अधिकार पत्र वितरण किया जिसमे बेलासपुर नर्सरी में 12 पट्टा धारा एवं दौलतपुर नर्सरी में 41 पट्टा धारा वितरित किया विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने वन टांगिया क्षेत्र के लोगो के लिए कृषि व आवासीय भूमि का पट्टा धारा और वन अधिकार पत्र वितरित किया और कहा कि 38 वर्षों का आपका इंतजार आज खत्म हुआ। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले भी वनटांगिया के लोग अपनी समस्या लेकर सरकारों के पास हमेशा जाते थे, लेकिन संवेदनहीन सरकारें कभी इनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया समुदाय के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़कर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया ।योगी जी ने राजस्व ग्राम का दर्जा दिया और राजस्व गांव बनने के बाद वर्षो से विकास की बाट देख रहे वन ग्रामों में स्कूल, आंगनबाड़ी, सड़क और बिजली की रोशनी दिख रही है ।योगी सरकार आने के बाद से मुसहर, वनटांगिया, कोल, भील, सहरिया, थारू जनजातियों को चिन्हित करके आवासीय पट्टा उपलब्ध कराने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने का कार्य किया गया इस अवसर पर अंध्या पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह, राजाराम, चिंगारी निषाद, राजेश, गुलैचा देवी, रमाशंकर सिंह, राधेश्याम सिंह, फेकना देवी, एसडीओ वन विभाग, एडीएम, डीएफओ, रेंजर जगदम्बा पाठक , तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार, बृजेश सिंह, नंदू दुबे सहित सैकड़ो की संख्या में लोग रहे।