सौरभ पाण्डेय
महराजगंज। श्यामदेउरवा बड़ाहरा मार्ग पर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त/गड्ढा हो जाने से बरसात में लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने से कीचड़युक्त हो चुकी है। जिसके कारण कीचड़ युक्त पानी सड़क पर रुका हुआ है। ऐसे में बड़ाहरा मार्ग पर कई गांव के लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चे/महिलाओं व बुजुर्गों को हो रही है। उन्हें बरसात में कीचड़ युक्त रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। कई ग्राम सभाओं का मुख्य रास्ता होने से प्रतिदिन गांव के सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है। गांव के लोगो का कहना है कि रास्ता कई गांव का मुख्य मार्ग है, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रशासन बेपरवाह हो गया है। यदि थोड़ी भी बारिश हो जाती है तो पूरा रास्ता जल मग्न हो जाता है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और महिलाओं को होती है।