पनियरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहां के रजही टोले पर बुधवार तकरीबन चार बजे नवनिर्मित मकान का छज्जा गिरने से एक महिला राजमती की उसके नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके घायल पति को इलाज के लिए पीएचसी पनियरा भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की समस्त सूचना एसडीएम प्रशासन सहित विधायक ज्ञानेंद्र सिंह को मिली। क्षेत्रिय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के प्रयास से अगले दिन ही गुरुवार को 24 घंटे के अंदर ही चेक पीड़ित को मिल गया। जबकि मृतकों के आठ साल के नाती का गांगी में एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने उसके यहां पहुंचे विधायक ज्ञानेंद्र सिंह । विधायक व तहसीलदार सदर राजेश श्रीवास्तव ने मृतको के पुत्र को 8 लाख(चार लाख पति एवं चार लाख पत्नी) का दैवीय आपदा योगदान के तहत चेक दिया। तदपश्चात मृतको के शरीर का अन्तिम संस्कार हुआ। इतना तत्काल कार्यवाही पर पीड़ित परिवार के साथ साथ जनता ने विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग्राम पंचायत नरकटहां के रजही टोले पर 75 वर्षीय नेवूलाल मकान का निर्माण करवा रहे थे। बरसात के कारण काम बंद था। बुधवार को मकान के छज्जे के नीचे पत्नी राजमती व आठ वर्षीय नाती हिमांशु के साथ नेबूलाल बैठे थे। अचानक छज्जा गिर गया। उसके नीचे दबने से राजमती की मौके पर ही मौत हो गई। नेबूलाल को इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया, लेकिन उनकी भी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली घटनास्थल पर नायव तहसीलदार सदर को मौके पर भेजा गया जांच के पश्चात मृतक परिजन को शासन से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक व तहसीलदार सदर राजेश श्रीवास्तव ने मृतको के पुत्र को 8 लाख(चार लाख पति एवं चार लाख पत्नी) का दैवीय आपदा योगदान के तहत चेक दिया। तदपश्चात मृतको के शरीर का अन्तिम संस्कार हुआ।
इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र गिरी, अर्जुन निषाद, नंदू दुबे, राधेश्याम सिंह, विकास, सहित तमाम जनता और कार्यकर्ता गण रहे।