परतावल से गोरखपुर के बीच बन रहे नवनिर्मित फोरलेन सड़क पर परतावल चौक से पेट्रोल पंप तक पानी न डालने की वजह से व्यपारियों ने शुक्रवार को सुबह दस बजे परतावल-गोरखपुर रोड़ जाम कर दिया व्यपारियों का कहना है कि नवनिर्मित सड़क पर काफी धूल उड़ रहा है और दिन भर में सड़क पर एक बार भी पानी नही डाला जा रहा है पानी न डालने की वजह से काफी धूल उड़ रहा है हम लोगो की दुकानदारी के साथ साथ सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है व्यपारियों का कहना है कि रोड बनाने वाली कंपनी CSIL और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मनमानी रवैयों से हम लोग परेशान है बीस मिनट तक जाम के बाद सूचना पा कर मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज परतावल शरद भारती ने व्यपारियों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया चौकी प्रभारी ने फ़ोन के माध्यम से पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात कर व्यपारियों को आश्वासन दे कर जाम को समाप्त कराया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे