परतावल में विजय डायग्नोस्टिक एण्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर हुआ सील, मचा हड़कंप
सदर एसडीएम और परतावल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से परतावल क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की।मानकों के विपरीत एक सेंटर को सील कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर छापेमारी का अभियान आगे भी जारी रहेगा। बुधवार को सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम और सीएचसी अधीक्षक परतावल ने परतावल और पनियरा में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच करने पहुंचे। एसडीएम ने परतावल नगर में स्थित विजय डाइग्नोस्टिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर, परफेक्ट डाइग्नोस्टिक एण्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर, रोहित अल्ट्रासाउंड सेंटर और पनियरा के हरमैन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की। लगभग कुछ अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद मिले। हालांकि कहीं चिकित्सक तो कहीं तकनीशियन मौके पर नहीं मिले थे। विजय डायग्नोस्टिक एण्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर का पंजीकरण एक डॉक्टर के नाम पर पर है। लेकिन अल्ट्रासाउंड का कमरा खुला था,जांच नहीं हो रहा था पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे। डॉक्टर के नहीं होने पर कमरा खुला होने पर विजय डाइग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया गया है। एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम का कहना है कि शासन के निर्देश पर अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच-पड़ताल चल रही है। ऐसे सभी सेंटर सील किए जाएंगे, जिनका संचालन नियम-मानकों के विरुद्ध हो रहा है।