20241113_062049

गर्मी ने किया बेहाल, स्कूल में छात्रा हुई अचेत

महराजगंज। गर्मी और उमस ने शनिवार को इस कदर बेहाल कर दिया कि कई बेसिक स्कूलों में नौनिहाल विचलित हो उठे। घुघुली विकास खण्ड के कम्पोजिट मॉडल विद्यालय बरवां खुर्द पर 11:30 बजे एक छात्रा अचेत हो गई। उसे आनन-फानन में शिक्षकों ने इलाज मुहैया कराया। कई स्कूलों में गर्मी से बेहाल बच्चे विकल और परेशान दिखे। वहीं के बाजार पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ा। खेत-फिलहाल अवर्षण से सूखने लगे हैं।

सबसे बदतर हाल स्कूल-कॉलेजों का है। सरकारी बेसिक स्कूलों में पर्याप्त संसाधन न होने की वजह से बच्चे बेहाल रहे। घुघली ब्लॉक के बरवां खुर्द प्राथमिक विद्यालय में सुबह पढ़ने आई कक्षा 2 की छात्रा कविता पुत्री संदीप सहानी 8 वर्ष उमस के चलते अचेत हो गई। अध्यापकों द्वारा छात्रा को नजदीकी अस्पताल ले जाकर उपचार दिया और अभिभावक को बुलाकर घर ले जाने की सलाह दी गई। यही हाल भिटौली, परतावल, निचलौल, पनियरा आदि के कई विद्यालयों की नजर आई। निजी स्कूलों में तो दशा और कुछ ज्यादा ही बदतर है। कई विद्यालयों में पर्याप्त फैन न होने की वजह से मासूम पसीने से तर-बतर दिखे।