
महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहा के छोटकी नरकटहा टोला निवासी धर्मात्मा निषाद पुत्र राम अवध निषाद उम्र लगभग 28 वर्ष का आज सुबह उनके कमरे में फंदे से लटकता हुआ शव मिला। परिजन आनन फानन में उन्हें पीपीगंज के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, हालांकि मौत से कुछ घंटे पहले ही धर्मात्मा निषाद ने अपने फेसबुक आईडी से निषाद पार्टी से जुड़े बड़े नेताओं के खिलाफ प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि जिसको लेकर धर्मात्मा निषाद आए दिन परेशान रहते थे। वहीं सूचना मिलने के बाद आसपास के तमाम निषाद पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता उनके घर पहुंच चुके हैं, मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है। मृतक के बड़े भाई परमात्मा निषाद ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जब तक नामजद मुकदमा दर्ज नहीं होगा, वे शव नहीं उठाने देंगे। उन्होंने पुलिस कप्तान को मौके पर बुलाने की भी मांग की है। धर्मात्मा निषाद ने दो साल पहले गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। उनकी नौ महीने की एक बेटी भी है। उनकी मौत से परिवार सदमे में है, पत्नी अंजली और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि मौके पर पनियरा प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह मय फोर्स पहुंच चुके है जबकि परिजन पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे सूचना पा कर मौके पर पहुचीं सीओ आभा सिंह ने परिजनों को समझा बुझा के शव को अंतिम संस्कार के लिए मनाया