श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पंचदेउरी सिवान में हाईटेंशन तार के शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई देखते देखते आग पुरे सिवान फैल गया। आग पंचदेउरी, रामपुर उपाध्याय, मोतीपुर,धनहा नायक के सिवान में करीब दो सौ एकड़ की फसल जलाकर राख हो गया फोन करने पर पुलिस पहुची परंतु फायर ब्रिगेड की गाड़ी देरी करीब एक घंटे से अधिक समय की देरी से पहुचने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया,कई गांव के ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड के मदद से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक दो सौ एकड़ के करीब की फसल जलकर राख हो गई आग की सूचना से महिलाएं रोती बिलखती दिखाई दी,किसानों की मेहनत पर इस छोटी सी चिंगारी ने पानी फेर दिया किसानों ने सरकार से उचित मवाजा की मांग की है
आग लगने से पंचदेउरी ग्राम प्रधान विमलेश पटेल समेत रामबहाल चौरसिया, सुरेश भर, विश्वनाथ गुप्ता, गोविन्द पटेल, गंगाधर उपाध्याय, श्याम बदन उपाध्याय, एहसान डा, हरियोम यादव समेत कई लोगों के गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गया।