IMG-20250312-WA0001

नगर पंचायत परतावल का कार्यालय बनाने का प्रक्रिया शुरू,यहां बनेगा कार्यालय

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

तीन दिन पहले परतावल नगर पंचायत के लिए अपर एसडीएम अविनाश कुमार अधिकारी नियुक्त हुए, उसके बाद सोमवार को दिन में जे.ई.और विधायक प्रतिनिधि नन्दू दूबे ने सर्वे किया,परतावल टोला बभनौली के पास दुर्गा मन्दिर के बगल में नगर पंचायत परतावल का कार्यालय बनना प्रस्तावित हुआ है,आज दिन सोमवार को जे.ई डी एन सिंह ने लेखपाल संतोष कुमार से जमीन की नवैयत को देखा,नगर पंचायत कार्यालय के लिए जो जमीन प्रस्तावित है वहां बारिश का पानी लगने की वजह से नापी नहीं हो पाया!इस दौरान जे.ई.डी एन सिंह, विधायक प्रतिनिधि नन्दू दूबे, निर्भय सिंह, विवेक पटेल, उमेश गुप्ता, संतोष कुमार मौजूद रहे!