IMG-20250312-WA0001

परतावल: तालाब साफ करने गए शख्स की डूबने से मृत्यु

महराजगंज। सदर कोतवाली के सिसवां मुन्शी चौकी अन्तर्गत जद्दूपिपरा गांव के तालाब में डूबने से एक मछुआरे की मृत्यु हो गयी। घटना में मृत मछुआरे का नाम रामजी पुत्र लौटन (45) निवासी श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पिपरपाती का बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को रामजी जद्दूपिपरा गांव के तालाब को साफ करने गया था। इसी बीच उसका पैर जमकुल्ली में फंस गया। इस समय वह गहरे पानी में होने के कारण बाहर नहीं निकल पाया, सहकर्मियों द्वारा उसे निकाल कर सीएचसी परतावल ले गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।