परतावाल में एक शातिर ठग एटीएम से पैसे निकलवाने आए एक व्यक्ति को एटीएम रगड़ने की बात कहकर उसे 14 हजार रुपए का रगड़ा लगा गया। थाना श्यामदेउरवा पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात पर मामला दर्ज किया है।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धनहा नायक निवासी विजय निषाद ने बताया कि उनको 19 जुलाई को एसबीआई परतावाल के एटीएम से पैसे निकलवाने गया था।
एटीएम से 10 हजार रुपए एटीएम मशीन से निकालने चाहे तो एटीएम से पैसे नहीं निकले। इसका लाभ उठाकर उसके पीछे खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि वह उसे पैसे निकाल देता है।
उसने उसका एटीएम लिया और कहा कि जब एटीएम न चले तो उसको ऐसे कपड़े से रगड़ लेना चाहिए। बातों-बातों में अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम लेकर वैसा ही दिखने वाला अपना एटीएम दे दिया। उसके बाद जब विजय निषाद ने एटीएम से पैसे निकलवाने चाहे तो पैसे नहीं निकले। जिस पर अज्ञात व्यक्ति कहने लगा कि शायद आपका एटीएम खराब हो गया है।
इतना कहकर उक्त व्यक्ति वहां से चला गया। कुछ देर बार उसे एटीएम के माध्यम से शातिर ठग ने उसके खाते से 14 हजार रुपए निकाल लिए। जब उसको अपने मोबाइल पर पैसे निकलने संबंधी मैसेज आए तब जाकर उसे पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने चालाकी से उसे बातों में लगाकर उसका एटीएम बदल दिया था। पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर किया है।
ठगी से बचने के लिए इन बातों का रखें विशेष ध्यान
कैश निकालते समय सावधानी आपको किसी भी तरह की अनहोनी से बचा सकती है। एटीएम से पैसा निकालने से पहले जांच कर लीजिए कि आप जिस एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं, वह कितना सेफ है. यहां सबसे ज्यादा खतरा कार्ड क्लोनिंग का होता है।
आपके डेबिट कार्ड तक पहुंच के लिए हैकर के पास आपका पिन नंबर होना जरूरी है वो पिन नंबर को किसी कैमरे से ट्रैक कर सकते हैं। इससे बचने के लिए आप जब भी एटीएम में अपना पिन नंबर एंटर करें उसे दूसरे हाथ से छिपा लें, जिससे उसकी इमेज सीसीटीवी कैमरे में न जा सके।
जब आप एटीएम में जाएं तो एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट को ध्यान से देखें, अगर आपको लगे की इसके कार्ड स्लॉट में कोई छेड़खानी की गई है या फिर स्लॉट ढीला है या कोई और गड़बड़ है तो उसका इस्तेमाल न करें।