महराजगंज। 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस विस्फोटक हमले में 40 से ज्यादा जवान हो गए थे।पुलवामा में आतंकी हमले में बलिदान हुए जवानों की शहादत के पांचवी वरसी पर बुधवार को भिटौली में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिला मंत्री सुशील शुक्ल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी गई तथा आतंकवाद विरोधी नारे लगाए गए । सुशील शुक्ल ने कहा कि मातृभूमि के लिए देश के बलिदानियों की वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा और यह हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। पंकज त्रिपाठी की शहादत भुलाई नहीं जा सकती।चंदन मद्धेशिया ने कहा कि बलिदानियों ने अपने जीवन का बलिदान करते हुए अपनी अंतिम सांस तक देश और इसके नागरिकों की सेवा की।इस अवसर पर सुशील शुक्ल,चंदन मद्धेशिया, इन्द्र शुक्ल, अंकित मणि त्रिपाठी,रामायण गुप्ता, कृष्ण मोहन जायसवाल,अंकित मणि त्रिपाठीय, आशीष गौतम,पंकज रौनियार, उमाकांत चौधरी,नूर मोहम्मद ,सुरेंद्र प्रजापति , इकबाल ,इमरान, आशुतोष मौर्य, पवन गौड़, पंकज कुमार, अनुराग नवल, अल्ताफ,पुनीत पांडेय के अलावा युवा समाज सेवी मानवेंद्र द्विवेद्वी,अबरार, अभिषेक पांडेय आदि मौजूद रहे।