घुघली ब्लाक के विद्यालय डा० आर० एस० के० शिक्षण संस्थान पचरुखियाँ तिवारी महराजगंज के छात्र कृष्णा गौड़ नें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना उत्तर प्रदेश अभ्युदय योजना फ़्री कोचिंग 2021 में अपना स्थान बनाकर विद्यालय और अपने माता-पिता के साथ-साथ इस ग्रामीण क्षेत्र का भी नाम रौशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ई० सच्चिदानन्द जायसवाल नें छात्र को बधाई देते हुये कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के अन्दर भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अगर कमी है तो वह है सही मार्गदर्शन की और इस कमी को दूर करने का प्रयास हमारे विद्यालय के सभी अध्यापक पूरी मेहनत और लगन के साथ करते हैं जिसका प्रमाण गोरखपुर महोत्सव में स्थान पाना, जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में स्थान पाना और आज यहाँ के ही छात्र द्वारा उत्तर प्रदेश अभ्युदय योजना में अपनी जगह बनाना है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी,अध्यापक सिराजुल हक,पंकज जायसवाल,इनामुल्लाह,सुब्रत,राहुल,दीपक,नागेन्द्र,निवेदिता,आराधना,रिफत,बन्दना,राजनंदिनी एवं समस्त अभिभावकों के द्वारा बधाई दी गयी।