
परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। प्रेमिका के परिजनों ने आरोपी युवक को घर में बंद कर दिया। दोनों पक्षों के बीच हुई पंचायत के बाद दोनों का निकाह कराने का फैसला किया गया।तब जाकर मामला शांत हुआ।
कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक अपनी प्रेमिका से मिलने श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में उसके घर पहुंच गया। आहट होने पर परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसे कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान युवक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया। दोनों परिवारों में पहले से भी रिश्तेदारी थी। बुधवार को सुबह से ही ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचायत का दौर शुरू हुआ। इसके बाद दोनों परिवार निकाह के लिए सहमत हो गए। निकाह का समय निर्धारित कर दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए।