20241113_062049

THE HOPE CLASSES के द्वारा विद्यार्थी सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

अभी हाल ही में यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ जिसमें THE HOPE CLASSES के होनहारों ने शानदार प्रदर्शन किया।हाईस्कूल में सर्वाधिक नम्बर 86% संस्था की होनहार छात्रा सान्या शर्मा ने प्राप्त किया । 85.16% प्राप्त करके अजीत प्रजापति ने दूसरा स्थान हासिल किया और 85% के साथ अभिषेक शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।
इन बच्चों का सपना *IIT* से *B.Tech* करके इंजीनियर और *साइन्टिस्ट* बनना है।

इंटरमीडिएट में *सर्वाधिक नम्बर* *83.20%* *सत्यम मद्धेशिया ने* प्राप्त किया । *75.40% प्राप्त करके *शिखा पटेल * ने दूसरा स्थान हासिल किया और *73.20%,* के साथ *ज्योति चौहान* तीसरे स्थान पर रहीं।
सत्यम का सपना *IIT* से *B.Tech* करके इंजीनियर बनना है, तो वहीं पर शिखा पटेल *नीट* क्वालीफाई करके डॉक्टर बनने और ज्योति चौहान *सेना में अफसर* बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।
इन सभी विद्यार्थियों के साथ संस्थान के अन्य विद्यार्थियों का परिणाम भी अति सराहनीय रहा।
जिसके अवसर पर आज *THE HOPE CLASSES* में विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें उनको मिठाई खिलाकर और पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा
विद्यार्थियों की रुचि के आधार पर भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा किया गया। आगे की शिक्षा के लिए उनका मार्गदर्शन किया गया।
इस अवसर पर धर्मपुर के पूर्व ग्राम प्रधान सुग्रीव प्रसाद जायसवाल, अवधेश जायसवाल, अरुण जायसवाल , सुशील शुक्ल, कृष्णमोहन जायसवाल , ई० सच्चिदानंद जायसवाल, पंकज जायसवाल,बलराम प्रजापति, इश्तियाक अहमद आदि लोग उपस्थित रहें।