20241113_062049

भिटौली:द होप क्लासेस के बच्चों ने वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

किसी महान लेखक ने लिखा है कि सदा प्रयास करने वाला कभी हार नहीं सकता । कुछ ऐसा ही भिटौली परिक्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर स्थित कोचिंग संस्थान द होप क्लासेस के बच्चों ने वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में कर दिखाया है ।
कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर ई. सच्चिदानंद जायसवाल व ई. पंकज जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष 100 % परिणाम देने वाले चन्द संस्थाओं में शामिल होकर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने यह सिद्ध कर दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं
हाईस्कूल में सर्वाधिक नम्बर 86% संस्था की होनहार छात्रा सान्या शर्मा ने प्राप्त किया । 85.16% प्राप्त करके दूसरा स्थान हासिल किया और 85% के साथ अभिषेक शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।
इन बच्चों का सपना IIT से B.Tech करके इंजीनियर बनना है।

इंटरमीडिएट *में *सर्वाधिक नम्बर* *83.20%* *सत्यम मद्धेशिया ने* प्राप्त किया । *75.40% * प्राप्त करके *शिखा पटेल * ने दूसरा स्थान हासिल किया और *73.20%,* के साथ *ज्योति चौहान* तीसरे स्थान पर रहीं।
सत्यम का सपना IIT से B.Tech करके इंजीनियर बनना है, तो वहीं पर शिखा पटेल नीट क्वालीफाई करके डॉक्टर बनने और ज्योति चौहान सेना में अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।
इन सभी विद्यार्थियों के साथ संस्थान के अन्य विद्यार्थियों का परिणाम भी अति सराहनीय रहा। इन्होने अपने माता – पिता, गुरुजनों और संस्थान का नाम रौशन किया
इस सफलता पर क्षेत्र के सभी अभिवावकों व गणमान्य व्यक्तियों ने इस नवागत संस्थान को बधाई दी है ।