20241113_062049

खुशखबरी: जिला मुख्यालय से रेलगाड़ी के दौड़ने का सपना हुआ पूरा, 958 करोड रुपए हुए स्वीकृत

महराजगंज जिला मुख्यालय होने के बाद भी आजतक रेलमार्ग से नहीं जुड़ पाया था। लोगों की समस्याओं को देखते हुए रेल मंत्रालय ने आनंदनगर-घुघली नई रेल लाइन को मार्च 2019 में ही मंजूरी दे दी थी महाराजगंज मुख्यालय पर आने के लिए नई रेल लाइन को मंजूरी मिल गई है इसकी सूचना केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोशल मीडिया पर दिया रेलवे की मांग दशकों से चली आ रही थी जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था भारत नेपाल सीमा से जुड़े महाराजगंज जिले के खुशहाल नगर घुघली सिसवा फरेंदा बृजमनगंज लक्ष्मीपुर नौतनवा पहले से ही रेलवे लाइन से जुड़ा है पिछले डेढ़ दस्तक से मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ने की मांग हो रही थी अब रेलवे लाइन की स्वीकृति मिलने के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी कर बताया कि रेलवे लाइन के लिए 958 करोड रुपए स्वीकृत हो गए हैं