महराजगंज। तीन दिन पहले गोरखपुर से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए निकले कार चालक की गोण्डा जिले के गोंडा अयोध्या हाईवे पर नवाबगंज क्षेत्र मे नकहा पुल के निकट शव पानी मे उतराता हुआ मिला। नवाबगंज इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गोंडा शहर के रेलवे स्टेशन पर दो दिन पूर्व लावारिस कार मिली थी, जिसके सम्बन्ध में कार चालक के भाई ने नगर कोतवाली में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। सारे पहलुओं पर जांच की जा रही है।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन से तीन लोगो ने टोयोटा कार ग्रे कलर संख्या यूपी 14 बीपी 0661 लखनऊ एयरपोर्ट के लिए बुक करायी थी जो बुधवार देर रात गोण्डा रेलवे स्टेशन के पीछे बने संयुक्त कार्यालय के सामने संदिग्ध परिस्थितियो मे लावारिस हालत खड़ी थी जिसकी सूचना आटो चालक ने पुलिस को दी मौके पर रेलवे पुलिस व सिविल पुलिस सहित डाग स्क्वायड फोरेंसिक टीम एवं एसओजी गाड़ी के अन्दर देखा तो खून के छीटे पडे हुए थे। कार के भीतर खून से सना मोबाइल भी मिला था। गोण्डा कोतवाली पुलिस को कोल्हुई बाजार निवासी मृतक के भाई नजीर अहमद ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी, भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।