IMG-20250312-WA0001

परतावल: कुवैत से शव आते ही घर में मचा कोहराम

महराजगंज। परतावल क्षेत्र के तरकुलवां तिवारी गांव निवासी अंगद पुत्र लालचंद कुबैत में नौकरी करता था। वहीं कार्य पर जाते समय 25 फरवरी को उसका अचानक स्वास्थ्य बिगड़ा उसके बाद वहीं एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बुधवार को अंगद का शव घर पहुंचा। घर पर शव पहुंचते ही लोगो की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। पूरे गांव में मातम पसर गया। अंगद की पत्नी ममता का रोते रोते बुरा हाल था।