महराजगंज। मंगलवार सुबह पंचायत इण्टर कालेज परतावल पहुंच कर कोरोना काल के बाद खुले स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कमीश्नर जयंत नार्लीकर ने सर्व प्रथम प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह से कोरोना के बचाव की जानकारी पूछा,उस के बाद स्कूल में कितने बच्चे है किस समय स्कूल लगता है इस के बारे में जानकारी ली, प्रधानाचार्य द्वारा कोरोना पर सही जवाब न पाकर प्रधानचार्य विनोद कुमार से कहा कि लगता है आप को कोरोना के बारे में पूरी जानकारी नही है कमीश्नर जयंत नार्लीकर ने इंटरमीडिएट के तीन कक्षाओं में पहुँच कर बच्चो से कोरोना के बारे में पूछा और कोरोना के बचाव के बारे में बताया! कमीश्नर ने प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह से कहा कि हर कक्षा में पाँच बच्चों को कोरोना वालंटियर बना कर उनको कोरोना की सम्पूर्ण जानकारी दें! उन्ही बच्चों के द्वारा सभी बच्चों से कक्षाओं में पालन कराने को कहा! कमीश्नर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम गठित किया जायेगा जो सभी कॉलेज में जा के बच्चों को जागरूक करेंगे और कोरोना से बचाव के तरीके बताएगा