IMG-20250312-WA0001

महाकुंभ से लौट रहे परतावल के धनहानायक निवासी श्रद्धालु की कार और रोडवेज बस की टक्कर, तीन की मौत, तीन घायल

महराजगंज: महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या का स्नान कर लौट रहे श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धनहा नायक निवासी संजय सिंह की कार और रोडवेज बस के बीच भीषण टक्कर हो गई उनकी बहन और उनकी ननद की मौत हो गई इस घटना में कार ड्राइवर संजय सिंह (55) बिंदु सिंह (45) निवासी खोराबार गोरखपुर, विमला देवी (58) निवासी खोराबार गोरखपुर की जान चली गई, वहीं विधावती (60) निवासी महाराजगंज, किरन देवी तिवारी (40) निवासी महाराजगंज, महेश तिवारी (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। संजय सिंह मूल रूप से कुशीनगर जिले के पेमली के रहने वाले थे पिछले 15 वर्षों से घनहा नायक में मेडिकल की दुकान चलाते थे और इन्होंने ने यही घर बनवा लिया था यह दुर्घटना प्रयागराज जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के सतहरिया पुलिस चौकी के पास हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार तीन श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

रोडवेज की खाली बस से टकराई थी कार
गुरुवार की सुबह संजय सिंह अपने परिवार व रिश्तेदार के साथ महाकुंभ से स्नान करके अपने घर लौट रहे थे। उनकी कार जैसे ही सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही रोडवेज की एक खाली बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार लोग अंदर फंस गए। तेज आवाज सुनकर और चीख-पुकार की आवाजें सुनकर सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला।
घटनास्थल पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार श्रद्धालुओं को तत्काल निकाला गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तीन श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया।