IMG-20250312-WA0001

महराजगंज: राज्यपाल के जाते ही जाम हुआ शहर, व्यवस्था संभालते रहे अफसर

महराजगंज। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के महराजगंज के दौरे को लेकर पुलिस अफसरों ने सुबह नौ बजे से ही जिले में भारी वाहन को बंद करते हुए रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी थी। राज्यपाल के आने तक पुलिस अफसर व्यवस्था संभालते भी रहे। लेकिन राज्यपाल के जाते ही पूरी व्यवस्था सड़क पर डगमगा गई। जिससे नगर चौराहे पर भीषण जाम लग गया। जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस दौड़ती रही। घण्टो की मशक्कत के बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर और टीएसआई ने जाम खुलवाया।