महराजगंज: नगर के कालेज रोड पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने घुघली क्षेत्र के रामपुर महुअवा गांव के पूर्व प्रधान रामनाथ के हत्या के मामले में हत्यारोपित भीम गुप्ता को पुलिस ने जेल भेज दिया। कोतवाली में हत्यारोपित भीम गुप्ता ने कहा कि मैं 18 साल तक पूर्व प्रधान के साथ था मेरे साथ उन्होंने गद्दारी की, जिस जमीन पर मेरा 23 साल से कब्जा था, उस जमीन को अपने भाई से बेईमानी करा रहे थे, जिसको लेकर मैं बहोत टेंशन में था, हत्या का कोई मेरा इरादा नहीं था लेकिन जो हुआ अच्छा हुआ। डेढ़ साल से पैर पकड़ रहा था, रो रहा था। गिड़गिड़ा रहा था। पूछ रहा था कि मैंने क्या बिगाड़ा है! लेकिन मेरे प्रति उसका दिल नहीं पसीजा। मेरे घर के एक-एक सदस्य उनको वोट करते आए हैं। बीस हजार रुपया दिया वह भी हड़प गए। मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा।
पूर्व प्रधान के मौत से गांव में पसरा सन्नाटा।
ग्राम सभा की गम्भीर स्थित को सुनकर गांव में घुघली थानाध्यक्ष दिलीप कुमार अपने दलबल के साथ पहुँच कर ग्राम सभा के लोगो को समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया।खबर लिखे जाने तक शव के अंत्येष्ठित कर्म करने के लिए ग्रामीण इंतजार में है।स्थानीय पुलिस रामपुर महुअवा में तैनात है।थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने परिजनों को ढांढस बधाते हुए कहा कि दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी।