शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों के सम्मान से कोई समझौता नहीं
शिक्षा का क्षेत्र में जनपद का रोल मॉडल बनेगा पंचायत इण्टर कालेज -डा दीनबन्धु शुक्ल
परतावल बाजार महराजगंज में स्थित पंचायत इण्टर कालेज में गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक खण्ड के विधानपरिषद सदस्य तथा शिक्षक दल के सचेतक ने शिक्षक संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शिक्षक विधायक ने कहा कि मेरा पहला प्रयास है कि प्रत्येक शिक्षक का सम्मान और सेवा सुरक्षा सुनिश्चित रहे। इसके लिये उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षको के मामले में वे संवेदनशील रहे और समय से उनके कार्य को प्राथमिकता दें। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक संघ शिक्षा की गुणवत्ता स्थापित करने में हमेशा सहयोग करने को तैयार है लेकिन शिक्षको के सम्मान को बनाये रखना जरूरी है। 2005 के बाद नियुक्त शिक्षको को पुरानी पेंशन अवश्य मिलनी चाहिये। इसके लिए विगत दिनों लगातार संघर्ष किया जाता रहा है लेकिन कोई सार्थक परिणाम नही निकला है। जल्द ही प्रदेश व्यापी संघर्ष किया जाएगा और पुरानी पेंशन बहाली के लिये जोरदार आन्दोलन किया जाएगा।
इसके पूर्व विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रबन्धक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी और प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल तथा विद्यालय के शिक्षकों ने माल्यार्पण कर शिक्षक विधायक का स्वागत किया।
विद्यालय की व्यवस्था पर शिक्षक विधायक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक की सराहना किया। प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने कहा कि विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में जनपद का रोल मॉडल बनाने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि विधायक जी के नेतृत्व में जनपद स्तर पर शिक्षको के समस्याओं के निस्तारण के लिये प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबन्धक प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी,सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य त्रियुगी नारायण त्रिपाठी,मण्डलीय मंत्री ज्ञानेश राय,डा अंशुमान त्रिपाठी ,कन्हैया यादव,परमेन्द्र वर्मा,आनन्द सोनी,सोनू बाबा,रवि प्रकाश द्विवेदी,डा विनय कुमार यादव,सौरभ पाठक,पुनीत सिंह,धनंजय पाण्डेय,महेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक यपस्थित रहे।