20241113_062049

शिक्षक को गोरखपुर में मिला महिला का पर्स फोन कर सकुशल लौटाया

शिक्षक ने पत्रकार को बताया दोनों ने चौकी प्रभारी को दे दिया सामान

परतावल। महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल वार्ड नम्बर दस दरोगा जी का कटरा निवासी बेसिक शिक्षा विभाग में बतौर सहायक अध्यापक पद पर तैनात स्वतंत्र कुमार पटेल 26 तारीख को द ग्रेंड रोमानिया मैरेज हाल में अपने भाई जो कि दिल्ली सचिवालय में कार्यरत है कि बारात लेकर गए थे ।वही पर एक महिला का पर्स गिरा हुआ था तो उन्होंने यह समझकर उठा लिया कि यह पर्स उनके साथ शादी में बारात गयी महिलाओं का होगा ।उसे जब घर लाकर देखा तो उस पर्स में 1500 नगद, दो एटीएम कार्ड,रिंग,आफिस का आईडी कार्ड, मोबाइल ,घड़ी आदि सामान था देखकर उसकी चर्चा स्वतन्त्र चेतना परतावल के पत्रकार कमालुद्दीन से किया तो दोनों ने मिलकर इसकी जानकारी निकट के परतावल पुलिस चौकी को दिया ।चौकी प्रभारी ने इसकी जानकारी पर्स मालकिन अलपिता सैनी को दिया। सूचना मिलने के बाद महिला के पति अमरनाथ सैनी निवासी हुमायूंपुर उत्तरी गोरखनाथ रोड गोरखपुर 28 फरवरी को परतावल चौकी पर पहुँचकर सकुशल चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह के मौजूदगी में पर्स को प्राप्त किया।तथा पूछने पर बताया कि इसकी शिकायत मैंने गोरखनाथ थाना और मानीराम थाने में किया था आज पर्स और सामान पाकर मैं काफी प्रसन्न हूं और उन्होंने इसके लिए शिक्षक और पत्रकार तथा पुलिस के प्रति आभार जताया।और खुशी खुशी अपने घर चले गए।