IMG-20250312-WA0001

परतावल: रात्रिकालीन प्रतियोगिता में तरकुलवा भटगावां की टीम बनी विजेता

महराजगंज। परतावल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बैजौली में रात्रिकालीन क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में आवास मशाला तरकुलवा भटगावां के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। वहीं दूसरे स्थान पर सोमैया छपियाँ के खिलाड़ी रहे।
विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। आवास मशाला के कप्तान अहरार खान ने अपने टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। फ़ाईन के मैन ऑफ द मैच एज़ाज़ को दिया गया।