
महराजगंज : यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के घोषित परिणाम में पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज, महराजगंज के छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल स्तर पर तन्नू वर्मा ने 93.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनीं, जबकि इंटरमीडिएट में खुशी वर्मा ने 94.60 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज में प्रथम और जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं आसमीन खातून ने 93.3 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पांचवां स्थान हासिल किया।
विद्यालय के संस्थापक विजयबहादुर सिंह ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।
हाईस्कूल वर्ग में तन्नू वर्मा के बाद संजीव मल्ल ने 93.16 प्रतिशत, रानू कुमारी और देशदीपक ने 91.33 प्रतिशत, प्रिया और महाविष अंसारी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कृष्णानंद द्विवेदी 89, मुस्कान प्रजापति 88.5 और जागृति व अनुज वर्मा ने 86.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप टेन में अपनी जगह बनाई।
इंटरमीडिएट वर्ग में खुशी वर्मा व आसमीन खातून के अतिरिक्त नीरज शर्मा ने 91.02, अजीत ने 90.8, जागृति 89.6, आकृति 89.4, अनुष्का 88.6, आदित्य 88.2, सलोनी खरबार 87.20 और अभय ने 86.8 प्रतिशत अंक हासिल किए।
सम्मान समारोह में विद्यालय के डायरेक्टर दुर्गेश सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। शिक्षकों ने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा दी।
