IMG-20250312-WA0001

पूर्व प्रधान के भाई की संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

पूर्व प्रधान के भाई की संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव

परतावल, महराजगंज श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार मार्ग पर स्तिथ देशी शराब की दुकान के पास सोमवार को सुबह 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान श्यामदेउरवा निवासी बेचूं प्रसाद पुत्र स्व० लालचंद के रूप में हुई है। मृतक के भाई पूर्व प्रधान राम सजन प्रसाद ने बताया दो दिनों से भाई घर नहीं आया था। आज सुबह शराब के दुकान के सामने उसका शव मिला है जिसकी सुचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये। मृतक बेचू प्रसाद की पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा