महराजगंज। चौक थाने के रोशनदान से एक आरोपी फरार हो गया। नेपाल निवासी इस संदिग्ध अपराधी को पकड़ कर पुलिस थाने लाई। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही थी। फरार होने पर थाने में हड़कंप मच गया। तुरंत मेसेज को फ्लैश कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। करीब चार से पांच घंटे तक थाने की पुलिस टीमें इधर-उधर दौड़ भाग करती रहीं। लेकिन पुलिस की पकड़ से चोर काफी दूर निकल गया था। इस मामले में एसपी ने चौक एसओ को लाइनहाजिर कर दिया। मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई। एक सप्ताह में एसपी ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।
बीते चार दिसंबर को वह चौक क्षेत्र में रहने वाले अपने साढ़ू के घर आया था। इसकी जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। नेपाल निवासी इस संदिग्ध अपराधी को पकड़ कर थाने लाई। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही थी। मंगलवार को इस संदिग्ध ने शौच जाने के लिए कहा। इस पर पुलिस कर्मी उसे थाने के शौचालय तक ले गए। वहीं हथकड़ी ढीली कर दी गई। बताया जा रहा है कि शौचालय में अंदर जाने के बाद उसने फाटक को अंदर से बंद कर लिया। फिर शौचालय के रोशनदान में लगे छड़ को निकाल उसी के रास्ते पीछे कूद जंगल में फरार हो गया। काफी देर तक जब वह शौचालय से बाहर नहीं आया तो पुलिस कर्मी दरवाजा खटखटाने लगे। कोई जवाब नहीं मिला। किसी तरह फाटक खोल कर देखने पर वह गायब मिला।