अनीसुर्रहमान सिद्दीकी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल में प्रत्येक माह की भांति इस माह भी 9 अक्टूबर को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व का आयोजन किया गया था,पिछले माह ही समस्त स्टाफ नर्स को चेतावनी दी गई थी कि प्रत्येक माह के 9 तारिख को सभी स्टाफ नर्स का रहना अनिवार्य है,इस माह कार्यक्रम में शामिल ना होने के कारण तीन स्टाफ नर्सों सुशीला देवी,लक्ष्मी गुप्ता,मीना देवी का एक दिन का वेतन वाधित कर दिया गया है! इस सम्बन्ध में अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश सिंह ने बताया कि पिछले माह समझाने के बावजूद भी 9 अक्टूबर को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम में तीन स्टाफ नर्स सुशीला देवी,मीना देवी,लक्ष्मी गुप्ता के उपस्थित नहीं रहने पर एक दिन का वेतन काटा गया है!