पेड़ पौधे धरती के श्रृंगार, इसके बिना जीवन की कल्पना असंभव-प्रबंध निदेशक
जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाए-संरक्षक
एन एस एस के तत्वावधान में पंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में हुआ पौधारोपण
महराजगंज। पंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में एन एस एस के डा.एपीजे अब्दुल कलाम इकाई के तत्वाधान में शनिवार को छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण जागरुकता रैली निकाली तथा पौधारोपण भी किया। पौधारोपण के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक अजय कुमार दीक्षित ने कहा कि
वृक्ष हमारे जीवन में कितने उपयोगी हैं। यह सच किसी से छिपा नहीं है। वास्तव में यह धरती का गहना हैं और प्रकृति का श्रृंगार करते हैं। धरती पर हरियाली ही इन पेड़ों की देन है। मौसम, जलवायु, बारिस भी इन पेड़ों की देन है। यह हमें प्राणवायु देने के साथ ही पर्यावरण में मौजूद तमाम जहरीली गैसों को ग्रहण कर हमें शुद्ध आक्सीजन की पूर्ति करते हैं। अगर पेड़ न हों तो जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। संरक्षक डा. अजय कुमार पांडेय ने कहा की हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ – पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण संतुलन में पेड़ों की बहुत बड़ी उपयोगिता होती है। सुशील शुक्ल ने कहा कि पेड़ – पौधों से हमें शुद्व हवा, छाया, फल तथा अनेक औषधियां प्राप्त होती है। कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र पटेल ने कहा कि पेड़ पौधों को अपने पुत्र के समान पाले।डा.प्रज्ज्वल दुबे, सुशील शुक्ल, योगेश कुमार दुबे,आशीष गिरी, राजेंद्र कुमार, प्रेमचंद, दीपक मणि, अमित कुमार यादव, अजय यादव, हैपी सिंह, बृजेश्वर सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।