सौरभ पाण्डेय
श्यामदेउरवा:- श्यामदेउरवा क्षेत्र के एपीएम एकेडमी स्कूल पिपरालाला में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। बच्चों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल थे। मुख्य अतिथि गौरव सिंह सोगरवाल ने बच्चों को पुरस्कार वितरण करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि जिले में इस प्रकार का कार्यक्रम होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि एस्प्रा के चैयरमेन व प्रबंध निदेशक अतुल शराफ थे। विशिष्ट अतिथि अतुल सर्राफ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के नन्हें मुन्ने बच्चों ने समाज में चल रही बातों पर जो कार्यक्रम पेश किया है जो काबिले तारीफ है। उन्होंने आशा व्यक्त की कहा कि बच्चे भविष्य में भी स्कूल का नाम रोशन करेंगे। एपीएम एकेडमी ने सभी बच्चों, उनके माता-पिता एवं अध्यापिकाओं को बच्चों द्वारा अच्छी कला का प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी तथा विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। कार्यक्रम में शुभारंभ दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर पुरे माहौल को देशभक्त और भक्तिमय बना दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, गोवा का नृत्य, मध्य प्रदेश नृत्य, बिहार नृत्य के साथ ही पोंगा पंडित जैसे कार्यक्रम से दर्शकगण झूमने लगे। स्पंदन नाम के वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने पुरस्कार वितरण किया।विद्यालय प्रबंधन के सदस्य सीबीआई के डिप्टी एसपी रुपेश श्रीवास्तव ने सभी आगंतुक का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने सभी आगंतुक गण का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य अविनाश प्रकाश श्रीवास्तव, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह, ब्लॉक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा, जॉर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, हरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, सौरभ पाण्डेय, ग्राम प्रधान मुनीब सिंह, भाजपा नेता नीरज सिंह, मंच संचालन शाहीन सेख समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।