पंचायत इंटर कॉलेज परतावल बाजार में आज शतरंज प्रतियोगित, क्यूब प्रतियोगिता और वर्ल्ड बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
शतरंज प्रतियोगिता मेंप्रथम स्थान पर गुलशन शर्मा कक्षा 9, दितीय स्थान पर सनी जायसवाल कक्षा 11,और तृतीय स्थान पर पंकज यदाव कक्षा 12 रहे। तो वहीं क्यूब प्रतियोगिता में आयुष पटेल ने महज पचास सेकेंड में साल्व करके प्रथम स्थान प्राप्त किया तो राज पटेल ने एक मिनट में साल्व करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो आदर्श ने एक मिनट पांच सेकंड का समय लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विज्ञान संकाय के प्रभारी आनंद सोनी ने कहा कि ऐसे खेलों से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। इस अवसर पर डा अंशुमान त्रिपाठी,रवि प्रकाश दिवेदी मृत्युंजय उपाध्याय नवल, अरविंद कुमार, ललित वार्ष्णेय, अनुराग दुबे, रजत तिवारी, सोनू विश्वकर्मा, विनोद त्रिपाठी, बेबी सिंह, सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।