20241113_062049

स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले

पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में प्रदेश सरकार की योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं, वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से उक्त फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया।

कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने किया । उसके बाद छात्रा समीमा प्रवीन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्र -छात्राओं के अध्ययन को सुगम बनाने यह कदम उठाया है। छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान दिए गए हैं।इंटरनेट और गूगल हमारे प्रश्नों के हल को ढूंढ़ने का आसान तरीका है । आज के दौर में आधुनिकरण बहुत तेजी से हो रहा है। शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं। आज के दौर में शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। लेकिन आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टैबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे सभी छात्रों के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा यूपी में फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लाभकारी सिद्ध होगा। हमारी सरकार ने प्रण लिया है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को टेबलेट या फिर स्मार्टफोन मुफ्त में मुहैया कराए जाएंगे।

नायब तहसीलदार सदर विवेकानंद दूबे ने छात्र- छात्राओं से आह्वान किया कि स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। इस अवसर पर कालेज के 281 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। प्रबंध निदेशक अजय कुमार दीक्षित ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन डा.दिनेश पटेल ने किया।

नागेश्वरी देवी टेक्नीकल इंस्टिट्यूट के प्रबंधक श्रीनारायण दीक्षित ,ई दिनेश प्रसाद दीक्षित, प्रबंध निदेशक अजय कुमार दीक्षित, संरक्षक डा.अजय कुमार पांडेय, विवेक दीक्षित, आशीष दीक्षित, साधुशरण दीक्षित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य सुशील शुक्ल, बृजेश्वर सिंह,अजय कुमार यादव, मनोज गौड़, प्रेमचंद, हैप्पी सिंह, अमित कुमार यादव, अर्चना दीक्षित, निरंजना त्रिपाठी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।