20241113_062049

भिटौली: राशन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिले

महराजगंज। वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी स्कूल कॉलेजों को फ़िलहाल 31 अगस्त तक बंद किया गया है l जिससे प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल के बच्चों की ऑनलाइन कक्षा का संचालन तो हुआ लेकिन मध्यान भोजन जैसी योजनाओं से छात्र वंचित हो जा रहे थे जिसको देखते हुए क्षेत्र के उप नगर भिटौली में प्राथमिक पाठशाला व जूनियर हाई स्कूल के छात्र/छात्राओं के बीच में राशन वितरण किया गया l कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन ग्रीष्मावकाश में मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत भिटौली में स्थित चार प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल पर 150 छात्र-छात्राओं के बीच में राशन वितरण किया गया इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष कुमार गौतम प्रधानाध्यापक ताहिर सिद्दीकी छाया अग्रवाल हर्षित राय शिवेंद्र रौनियार कोटेदार छोटे लाल गुप्त श्रीकांत यादव महेंद्र चौधरी अजय जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।