20241113_062049

कल से शुरू होगा प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का महा मुकाबला दर्शकों को प्रतियोगिता शुरू होने का इंतजार

महराजगंज,हमारे देश में तरह तरह के खेल हैं और कबड्डी भी उनमें से एक है, भारत में बहुत पुराने समय से कबड्डी खेल बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस खेल को बच्चे और बड़े सभी लोग खेलते हैं। इस खेल को खेलने के लिए आपको किसी भी तरह के सामान की आवश्यकता नहीं होती है।
कबड्‌डी द्वारा शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है । नियमबद्ध होकर खेलने से अनुशासन और नियम पालन करने की प्रवृत्ति उत्पन्न होती है । स्कूल और कॉलेज में इसका महत्व बढ़ता जा रहा है । राष्ट्रीय स्तर पर भी कबड्‌डी की प्रतियोगिताएं होती हैं |इसी प्रकार म्हराजगंज सदर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा दरौली में स्व.सर्वजीत यादव स्मारक 48वीं उ0प्र0सीनियर,पुरुष(ज़ोन-C)स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 2अक्टूबर से 3अक्टूबर 2021 को होना निश्चित है।इस कबड्डी को ग्राम सभा के नवयुवको के अथक परिश्रम से प्रति बर्ष करवाया जा निश्चित होता है।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्षेत्रवासी ही नही अपितु राजनीतिक व्यक्तिओ का सहयोग रहता है। आयोजक मंडल के अध्यक्ष अरविंद यादव व उपाध्यक्ष राहुल वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रतियोगिता में गोंडा बलरामपुर अयोध्या नोएडा देवरिया गोरखपुर नेपाल बिहार की टीमों के अलावा कोई टीम प्रतिभाग करेंगे