20241224_195111

प्रत्येक ब्लाक में कराया जाएगा स्टेडियम का निर्माण : गिरीश चंद्र यादव

सौरभ पाण्डेय

भटहट:- प्रदेश सरकार खिलाड़ियों एवं खेल के प्रति अति संवेदनशील है । प्रत्येक विकास खंड में ब्लाक स्तरीय स्टेडियम का निर्माण कराने की योजना पर कार्य किया जा रहा है । यह बातें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने ज्योति इंटर कालेज नाहरपुर में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रथम दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही । खेल मंत्री ने कहा कि प्रत्येक ब्लाक में विकास खंड स्तर पर ग्रामीण खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है । पहले चरण में गोरखपुर समेत 20 जनपदों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का ऐतिहासिक फैसला किया है । इस निर्णय के अंतर्गत सबसे पहले तीन राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरी प्रदान की जा चुकी है । खिलाड़ियों को नौकरी प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा निकाले गए आवेदन में कुल 534 खिलाड़ियों ने फार्म भरा था । जिसमें 490 का चयन किया गया है , 464 खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया जा चुका है । खेल मंत्री ने कहा की युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर गठित नव युवक मंगल दल को खेल से संबंधित सामग्री मुहैया कराया जाता है । मनरेगा योजना के अंतर्गत गांव स्तर पर खेल मैदान के रूप में विकसित किया जा रहा है । ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों द्वारा जीते गए मेडल में उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा है । सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराकर पदक विजेता खिलाड़ियों के सूची में उत्तर प्रदेश को नंबर वन बनाने का प्रयास कर रही है । विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर डाक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों को संबोधित कर प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि सरकार की नई नीतियों के बाद अब खेलोगे कूदोगे तब भी मिलेगा रोजगार का नारा चरितार्थ होने लगा है । प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव व प्रबंधक अजय प्रकाश यादव द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के सभापति संतराज यादव , डाक्टर अजय कुमार पांडेय , नित्यानंद मिश्र , रामभोग सिंह आदि लोग मौजूद रहे।