20241113_062049

ज्योति इंटर कालेज में एसएसबी जवानों ने दिया योग का प्रशिक्षण

सौरभ पाण्डेय
भटहट:-
ज्योति इंटर कालेज नाहरपुर में मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा छात्र छात्राओं को योग का प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के योग एवं आसन से होने वाले फायदे के विषय में जानकारी दी गई । 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस को प्रभावी बनाने के लिए एसएसबी के जवानों द्वारा योग के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एसएसबी के इंस्पेक्टर सुभाष यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से पूरे विश्व में योग को अलग पहचान मिली है। सशस्त्र सीमा बल के जवानों की अलग-अलग टुकड़ियां छात्र छात्राओं को योग के प्रति जागरूक कर रहे हैं । छात्र छात्राओं को योग के विभिन्न आयामों को बताने के साथ ही उनसे आग्रह किया गया कि योग दिवस के दिन अपने आस-पास के लोगों को योग के प्रति जागरूक करें , योग के महत्व को बताएं । प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने बताया कि हम सबके जीवन में योग का बहुत विशेष महत्व है । योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए । जिससे मनुष्य स्वस्थ रहे । सशस्त्र सीमा बल के जवानों को धन्यवाद देते हुए प्रधानाचार्य ने कहा यह बहुत ही सराहनीय कार्य जवानों के द्वार किया जा रहा है । जो अत्यंत प्रशंसनीय है । प्रधानाचार्य ने कहा कि हम सब मिलकर 21 जून को विश्व योग दिवस के दिन हम सब मिलकर योग दिवस मनाएंगे। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर के के पांडेय , शिक्षक अष्टभुजा मिश्रा , प्रभात दुबे, अमरेन्द्र प्रजापति, इम्तियाज हुसैन खान, विनीत विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।