IMG-20250312-WA0001

एसएसबी एवं सीमा शुल्क की टीम ने गस्त के दौरान 63 बोरी कनाडियन मटर पकड़ा

महराजगंज: नेपाल सीमा के गांव भरुआ के पिलर संख्या 538/29 के पास रविवार को एसएसबी एवं सीमा शुल्क की टीम ने गस्त के दौरान पिकअप पर लदी 63 बोरी कनाडियन मटर के साथ बृजमनगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद निवासी कुश कुमार पाण्डेय पुत्र पारस नाथ पाण्डेय को पकड़ा। सभी विभागीय कार्यवाही के बाद पकड़े गए मटर,पिकप एवं व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क कार्यालय को सौंपा दिया।